अमरावतीमुख्य समाचार

नेमाणी कॉटन जीनिंग में भीषण आग

 30 लाख का कपास जलकर खांक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – स्थानीय विलास नगर रोड पर स्थित चौधरी चौक के करीब नेमाणी कॉटन जीनिंग में आज दोपहर ढाई बजे के करीब भीषण आग लगी है. इस आग में लगभग 30 लाख का कपास जलकर खांक होने की जानकारी मिली है. घटना के समय जीनिंग फैक्टरी में लगभग एक करोड का माल था, इस तरह की जानकारी अनुप राठी ने दैनिक अमरावती मंडल को दी.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2.30 बजे के करीब यह आग लगी. सौरभ नेमाणी ने नेमाणी कॉटन जीनिंग में आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी. खबर मिलते ही अग्निशमन दल की पांच गाडियों मौके पर पहुंची और लगभग 2 घंटे के प्रयासों में आग पर काबु पा लिया गया. नेमाणी कॉटन जीनिंग में यह आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. जीनिंग फैक्टरी के अनुप राठी के अनुसार घटना के समय लगभग 1 करोड का कपास फैक्टरी में था. जिसमें से 30 लाख का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है.

Back to top button