एक प्रतिष्ठान पर १० हजार का जुर्माना लगाया
सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करना पडा महंगा

अमरावती/दि.५ – शहर में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए संचारबंदी लगा दी गई है. संचारबंदी के नियमों का कडाई से पालन करने के निर्देश भी प्रशासन की ओर से दिए गए है. बावजूद इसके शहर में कोविड नियमों की धज्जियां उडायी जा रही है.
बुधवार को मनपा की टीम ने राजापेठ मध्य जोन नंबर-२ में आनेवाले राजकमल चौक, गांधी चौक, नमूना गली परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, मास्क का उपयोग नहीं करने, रास्ते पर थूकनेवालों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान गौरक्षण चौक परिसर में अत्यावश्यक सेवा का प्रतिष्ठान छोडकर अन्य एक प्रतिष्ठान शुरू दिखाई देने पर उस पर १० हजार रुपयों का दंड वसूला गया. वहीं दूसरी ओर उत्तर जोन नंबर-१ में आनेवालेक शेगांव नाका, विलासनगर, इतवारा बाजार क्षेत्र में मनपा की टीम ने दो दुकानदारों पर सामाजिक दूरियों का पालन नहीं करने पर ३-३ हजार रुपए कुल ६ हजार रुपयों का दंड वसूला.