अमरावती/दि.२८ – शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे है. पूर्व व पश्चिम यातायात विभाग पुलिस की टीम ने शहर के चौक चौराहो पर नाकाबंदी करते हुए कोरोना नियमों का पालन नहीं करनेवालेे और बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर घूमनेवाले वाहनधारकों पर दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है.
बीते दो दिनों में शनिवार और रविवार को पूर्व व पश्चिम यातायात विभाग की टीम ने ८१० वाहनधारकों पर कार्रवाई करते हुए २ लाख ४७ हजार ८०० रुपयों का जुर्माना वसूला है.
इस संबंध में यातायात विभाग के पीआई बाबाराव अवचार ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. बावजूद इसके लोग बेवजह सड़कों पर वाहन लेकर आ रहे है. इसीलिए इन लोगों पर कार्रवाई करना शुरू किया गया है.