अमरावतीमुख्य समाचार

डॉ लक्ष्मीकांत राठी के जन्मदिन पर लगी सामाजिक कार्यो की झडी

सामाजिक दायित्व निभाकर मनाया जन्मदिन

* त्रिवेणी संगम पर बधाई देने वालों का लगा तांता
अमरावती/दि.7– सुप्रसिद्ध मानसोपचार तज्ञ तथा ब्रेन स्पेशलिस्ट डॉ लक्ष्मीकांत राठी ने अपना जन्मदिन बडी सादगी तथा सामजिक दायित्वो का निर्वहन करते हुये मनाया. भारतीय मानसोपचार तज्ञ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पहली बार नाना बनने पर डॉ. लक्ष्मीकांत राठी को जन्मदिन के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा.
समाज व्यक्ति को ऐश्वर्य, प्रतिष्ठा तथा मान-सम्मान देता है, लेकिन इस दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो समाज को इस चीज की वापसी अपने सामाजिक दायित्व से करते हैं. हर वर्ष डॉ लक्ष्मीकांत राठी के जन्मदिवस पर सामाजिक कार्यो की झडी लगाई जाती है. जिसके माध्यम से कई जरुरतमंद व्यक्तियों तथा संस्थाओं की मदद की जाती है. इस वर्ष भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. डॉ लक्ष्मीकांत राठी द्वारा आधारभूत सुविधा हेतू कल्पना पाटील, माया कश्यप तथा राजेश नंदागवली के लिए 3 सोफा-कम-बेड दान किए गए जिससे उनका जीवन सुखद बनेगा. आर्थिक सहायता एवं आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में, उन्होंने नरेंद्र बनसोड को आर्थिक रूप से समर्थन प्रदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई.

*स्व. कृष्णाबाई दंडाले महाविध्यालय हेतू एक लाख का योगदान
ग्रामीण क्षेत्र में कन्या शिक्षा में अग्रसर स्व. कृष्णाबाई दंडाले महाविध्यालय, तिवसा लिए एक लाख का योगदान किया है. जिससे एक नया ठज प्लांट छाया-जल स्थापित किया गया. सुबह आयोजित कार्यक्रम में लायन्स क्लब अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष हर्षद जावरकर, रिजन चेयरपर्सन छाया दंडाले , हरीश राठी मंच पर उपस्थित थे. अपने संबोधन में डॉ लक्ष्मीकांत राठी ने सभी से अनुरोध किया कि समाज के हर जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचकर अपनी सेवा दे और उससे प्राप्त ख़ुशी को ही अपने जिंदगी में लाये. इस वक़्त अमरावती प्रीमियम के अध्यक्ष हर्षद जावरकर , डॉ पंकज घुंडीयाल तथा डॉ निक्कू खालसा ने अपने मनोगत द्वारा डॉ राठी को शुभकामनाए दी.

* शुभकामना के लिए लगा तांता
सुबह से ही डॉ लक्ष्मीकांत राठी को शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा रहा. जिसमे हरीश राठी , लक्ष्मी राठी, डॉ शिल्पा राठी, गिरीश राठी ,पद्मा राठी, डॉ मनीष राठी, प्रकाश राठी, आदित्य राठी, गोपाल सारडा सरोज राठी,हर्षद जावरकर, आशिष पेटे , डॉ रोहन देशमुख , डॉ निक्कू खालसा, डॉ आशीष साबू, प्रवीण ढवले, डॉ पंकज घुंडीयाल, राजेंद्र जाधव, रतनदीप सिंह बग्गा, डॉ प्रकाश कोठारी, सतवंत सिंह मोंगा, दीपक असरानी, गोपाल पनपालिया, संजय देशमुख, मनोज भेंडे, निकुंज राजा, रविंद्र सिंह सलूजा, नवल उबोवेजा, दिलीप पोपट, डॉ आशीष मशानकर, डॉ नितिन राठी, पुरुषोत्तम राठी, अरुण कालबांडे, दिलीप जीवतानी, शैलेश पटेल, महेश हेमराजानी, अनिल ककरानिया, हैनी अरोरा, अनूप भूत, विनोद अग्रवाल, डॉ अनुकूल पटेरिया, डॉ सतीश गुप्ता, श्रीकांत टेकाडे, सुशील सारडा, एड. अनिरुद्ध लड्ढा, गिरीश खत्री, मनीष दारा, डॉ गोपाल बेलोकर, डॉ आशीष डगवार, डॉ अमित जाजू, शशी खत्री, ऋषभ चांडक,पंकज छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, राजेन्द्रसिंघ छाबड़ा, धवल शाह, नमनदीप सिंह सलूजा, रोहित खुराना, संकेत भामकर, संकेत महल्ले, विवेक खरपे, रविश सरवैया, डॉ सौरभ लांडे, अभिषेक राजा, डॉ शिल्पा दारा, डॉ सरिता खत्री, डॉ कृष्णा पटेरिया, निमिषा साबु, कनिष्का हबलानी , छाया दंडाले , कुमुदिनी ढोबले, पूजा वालेच्छा, अंजली खत्री, निशा भाराणी, डॉ संध्या कोठारी, डिंपल खुराना शामिल थे.

 

Related Articles

Back to top button