मुख्य समाचार

अप्पर वर्धा का एक गेट खोला गया

गेट नंबर ७ को खोला गया

  • प्रति सेकंड ८ घनमीटर पानी छोडा जा रहा है
  • ९१ प्रतिशत भर चुका है अप्परवर्धा बांध

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – इस समय जिले का सबसे बडा अप्पर वर्धा बांध ९१ प्रतिशत भर चुका है और यहां पर ३४१.९५ मीटर तक जलस्तर पहुंच चुका है. साथ ही बांध में प्रति सेकंड २९४ घनमीटर पानी की आवक हो रही है. जिसके चलते qसचाई विभाग द्वारा इस बांध से जलनिकासी शुरू करने का निर्णय लिया गया और गुरूवार १३ अगस्त को इस बांध के गेट नंबर ७ को खोलते हुए यहां से जलनिकासी शुरू की गई. इस समय इस बांध से प्रति सेकंड ८ घनमीटर पानी छोडा जा रहा है.  इस बांध से पानी छोडना शुरू करते समय qसचाई विभाग की अधिक्षक अभियंता रश्मी देशमुख ने अप्पर वर्धा बांध पहुंचकर यहां जलपूजन की विधि पूर्ण की. इस समय प्रकल्प अभियंता प्रवीण सोलंके, सतीश चव्हाण तथा गजानन साने आदि उपस्थित थे. जलपूजन की विधी पूर्ण करने के बाद इस बांध के गेट नंबर ७ को ४ सेंटीमीटर खोला गया. इसके साथ ही यहां से प्रति सेकंड ८ घनमीटर पानी का विसर्ग शुरू हो गया. यह पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. ऐसे में वर्धा नदी के किनारे रहनेवाले सभी गांवों को पहले ही सावधान व सतर्क कर दिया गया है.

Back to top button