मुख्य समाचारयवतमाल

दुपहिया सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत

आर्णी के उडानपुल पर भीषण हादसा

यवतमाल/दि .१४ – जिले के आर्णी शहर के उडानपुल पर बुधवार की दोपहर कार व दुपहिया में भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में दुपहिया सवार तीन युवकों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार आर्णी परिसर के डूमनीकुरा में रहनेवाले दीपक मेश्राम, संदीप आत्राम व यवतमाल निवासी नात्तू कुमरे दुपहिया नंबर एमएच-२९ बीए-१०४७ से आर्णी होते हुए यवतमाल की दिशा में जा रहे थे. इस समय यवतमाल से नांदेड की दिशा में जा रहे वाहन नंबर एमएच-२५ आर-५७३० ने युवकों की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दुपहिया सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आर्णी के पुलिस उपनिरीक्षक नागेश जायले ने घटनास्थल पहुचकर युवकों के शव यवतमाल के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. मामले की जांच पितांबर जाधव के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक नागेश जायले कर रहे है.

Back to top button