बुलढाणामुख्य समाचार

रेत के टीले में दबा युवक

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बुलढाणा /प्रतिनिधि दि.16 – जिले के नांदुरा तहसील में रेती तस्करी धड़ल्ले से चल रही है. अवैध रेत उत्खनन करने वाले तस्कर बेखौफ होकर रेती चुराकर ले जा रहे हैं. इसापुर व भोटा परिसर के मोला परिक्षेत्र में नदी पात्र के तट पर स्थित रेत का टीला 14 अप्रैल की रात अचानक ढह गया. टीले के नीचे युवक दब गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्माया हुआ है. लेकिन प्रत्यक्ष में इस पर कोई भी बोलने के लिये तैयार नहीं. ज्ञानगंगा व पूर्णा नदी पात्र से रेत के अवैध उत्खनन के दौरान दबे हुए मजदूर युवक को बचाने वाला वीडियो नांदुरा तहसील के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
यह परिसर नांदुरा व खामगांव तहसील का एक ि हस्सा है. दोनों तहसीलों के तट पर रेत माफियाओं का बोलबाला नजर आ रहा है. रात के समय होने वाले अवैध रेती उत्खनन से मजदूरों की जान आफत में फंसने लगी है. इसलिए राजस्व विभाग की ओर से कार्रवाई करने की आवश्यकता है. नांदुरा व खामगांव तहसील के ज्ञानगंगा व पूर्णा नदी के तट पर इसापुर व भोटा परिसर के मोला गांव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन प्रत्यक्ष में इस पर कोई भी बोलने के लिये आगे नहीं आया है. यह मामला रेती माफियाओं ने रफा-दफा कर दिया है.

Related Articles

Back to top button