अमरावतीमुख्य समाचार

वरली मटका चलानेवाले युवक को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.१९- स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने शनिवार की शाम शिरजगांव बंड में चलाए जा रहे वरली मटके पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शिरजगांव बंड में रहनेवाले प्रशिक वानखडे को हिरासत में लिया. आरोपी युवक के पास से वरली मटका सामग्री सहित १० हजार ३५५ रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे की सूचना पर एपीआई गोपाल उपाध्याय, त्र्यंबक मनोहर, प्रमोद खर्चे, नीलेश डांगोरे, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे ने की.

Back to top button