अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिग निकला शातिर दुपहिया चोर

गाडगे नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • घर के पीछे छिपाकर रखता था चोरी के वाहन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – शहर में पिछले कुछ दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं में अचानक वृध्दि हुई थी. विशेष यह कि 25 जनवरी को गाडगे नगर पुलिस थाने में ही वाहन चोरी की एक दिन में तीन शिकायतें दर्ज हुई थी. इन्हीं चोरी की बढती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए गाडगे नगर पुलिस ने रतनगंज परिसर में दुपहिया लेकर घुम रहे एक नाबालिग को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तब उसने चार दुपहिया चुराने की कबुली दी.
इस नाबालिग शातिर चोर ने पुलिस को बताया कि उसने प्रवीण नगर, विलास नगर, लक्ष्मी नगर व रतनगंज परिसर से चार दुपहिया चुराई और वह घर के पीछे छिपाकर रखी है, उसी की निशानदेही पर पुलिस ने 4 लाख 25 हजार रुपए कीमत की चारों दुपहिया जब्त की है. उसमें से तीन गाडगे नगर थाना क्षेत्र से चुराई थी और एक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र से चुराई है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस हेडकाँस्टेबल नरेंद्र ढोबले, नायब पुलिस सिपाही गणेश तंवर, जहीर शेख, पुलिस सिपाही रणजित गावंडे व राज देवीकर आदि ने की.

 

Related Articles

Back to top button