गोपाल नगर में युवक पर पावडे से कातीलाना हमला
रास्ते पर गिट्टी डालने को लेकर विवाद
-
बांधकाम ठेकेदार समेत दो गिरफ्तार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय गोपाल नगर परिसर में कल शाम के समय घर के निर्माण कार्य के लिए लायी गई गिट्टी रास्ते पर डालने के विवाद को लेकर वहीं के निवासी राजकुमार कालमेघ का बांधकाम ठेकेदार प्रकाश तायडे के साथ विवाद हुआ. विवाद बढ जाने पर ठेकेदार प्रकाश तायडे और मजदूर सूरज दुर्योधन इन दोनों में राजकुमार कालमेघ के सिर पर और सीने पर पावडे से हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी किया. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 307, 34 व 504 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है.
जख्मी राजकुमार के बेटे ऋषिकेश कालमेघ ने राजापेठ थाने में दज्र शिकायत में कहा कि कल वह और उसके पिता राजकुमार कालमेघ यह कार में खेत से घर वापस लौट रहे थे. गोपाल नगर में एक व्यक्ति के घर का बांधकाम शुरु है, जिसका ठेका हमालपुरा में रहने वाले प्रकाश तायडे ने लिया था. प्रकाश तायडे ने बांधकाम के लिए लायी गिट्टी रास्ते पर डाली. उसे गिट्टी हटाने के लिए कहा तब वहां मौजूद प्रकाश तायडे, प्रकाश की पत्नी और मजदूर सूरज दुर्योधन ने विवाद उत्पन्न कर उनपर पावडे से हमला किया.