झूला झुलते समय गले में कसा फंदा, 13 वर्षीय बच्ची की मौत
बुलढाणा/दि.10– जिले की खामगांव तहसील अंतर्गत पिंपरी गवली गांव में 13 वर्षीय बच्ची अपने घर में झूला झुल रही थी. तभी अचानक संतुलन बिगड जाने की वजह से झूले की रस्सी उसके गले में फंदे की तरह लिपट गई और दम घुट जाने की वजह से इस बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक पिंपरी गवली निवासी गणेश शिंदे का गांव में ही जानवरों का गोठा है. जहां पर शाम के समय उनकी 13 वर्षीय बेटी वैष्णवी शिंदे अपनी दो छोटी बहनों के साथ झूले पर बैठकर खेल रही थी. लेकिन खेलते -खेलते झूले की रस्सी उसकेगले पर फंदे की तरह कस गई और उसकी मौत हो गई. झूले की रस्सी पर अपनी बहन को छटपटाते देख वैष्णवी की दोनों छोटी बहने बुरी तरह डर गई और उन्होंने पास ही में ही मौजूद अपने परिचित को बताया कि, दीदी को कुछ हो गया है और वह झूले पर छटपटा रही है. ऐसे में संबंधित परिचित व्यक्ति तुरंत मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अपने चंचल स्वभाव की वजह से अपने परिवार सहित पूरे गांव में ‘चिमणी’ के नाम से विख्यात रहनेवाली वैष्णवी की मौत से गांव में शोक की लहर व्याप्त है.