अडान नदी की बाढ में अटके व्यक्ति को बचाया गया
पांच घंटे तक चला राहत व बचाव अभियान
यवतमाल/दि.17 – समिपस्थ घाटंजी तहसील में कोपरी गांव के निकट एक व्यक्ति अडान नदी में आयी बाढ में फंस गया था. जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने शनिवार को आधी रात बचाव अभियान शुरु किया. जो करीब 5 घंटे तक चला और 5 घंटे बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक कोपरी गांव निवासी भाउराव सातघरे नामक व्यक्ति हमेशा ही तरह मछली पकडने के लिए गांव के पास से होकर बहने वाली अडान नदी में गया था और नदी में अचानक ही जलस्रतर बढ जने के चलते वहीं पर लटककर रह गया. शाम ढलने के बावजूद जब यह व्यक्ति अपने घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन करनी शुरु की गई और इस बात की जानकारी जिला आपत्ति व्यवस्थापन पथक को भी दी गई. जिसके बाद यह पथक तुरंत कोपरी गांव पहुंचा. जहां पर अडान नदी के लगातार बढते जलस्तर और घने अंधेरे के बीच भाउराव सातघरे की खोजबीन करनी शुरु की गई. साथ ही करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद बाढ में अटके उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया.