जालना/दि.2- पंढरपुर विठ्ठल के दर्शनार्थ पास पड़ोस के राज्यों से भी लाखों भक्त आते हैं. मोहिनी एकादशी उपलक्ष्य सोमवार को जालना के एक भक्त ने विठूराया के चरणों में पौने दो किलो सोने के गहने अर्पित किए. जिसमें सोने की धोती, नाजुक बनावट का चंदनहार और सुंदर, कलात्मक कंठा ऐसे करीब सवा दो करोड़ रुपए के जेवर मंदिर समिति को सौंपे. अपने नाम का कही उल्लेख न करने की विनती भी समिति से इस भक्त ने की. जिस पर गहिनीनाथ महाराज औसेकर ने कहा कि जालना के इस श्रद्धालु का वे आभार व्यक्त करते हैं. पहले भी लगभग दो करोड़ रुपए का सोना उन्होंने विठूराया और रुक्मिणी माता को अर्पित किया था. जिसके बाद सम्मान भी स्वीकार नहीं किया. इस पर महाराज औसेकर ने भक्त का बड़प्पन निरुपित किया है.