अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

सोयाबीन फसलों के नुकसान का हो त्वरित सर्वे

पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे (Anil Bonde) ने की सरकार से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.२४ -अमरावती जिले सहित विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में सोयाबीन की फसलों पर किटकों व संक्रामक बीमारियों का प्रादुर्भाव होने के चलते खेतों में खडी फसल बर्बाद हो रही है. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है.
अत: नुकसान का पंचनामा करते हुए किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाये. इस आशय की मांग राज्य के पूर्व कृषि मंत्री तथा भाजपा (BJP) नेता डॉ. अनिल बोंडे (Anil Bonde) ने सीएम उध्दव ठाकरे (Uddhav Thakaray) के नाम जारी पत्र में की है. स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के मार्फत भेजे गये इस पत्र में पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे ने कहा है कि, इद दिनों खेतों में खडी सोयाबीन की फसलों पर विभिन्न कीटकों व संक्रामक रोगोें का हमला जारी है. जिससे खेतों में खडी फसल बर्बाद हो रहीं है. ऐसे में प्रति एकड ५० किलो सोयाबीन निकलने की भी उम्मीद नहीं है. इसी तरह विदर्भ में संतरे की फसल भी बडे पैमाने पर प्रभावित हो रही है और संतरा उत्पादक किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड रहा है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, किसानोें को नुकसान से बचाने और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जाये.

Related Articles

Back to top button