अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस कर्मचारी और आटो चालक के बीच हाथापायी

गाडगे नगर शिवसेना गली की घटना

  • गाडी का धक्का लगने पर हुआ था विवाद

  • दर्जनों भीम नगर वासी दौडे, तनाव की स्थिति

  • पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया

अमरावती प्रतिनिधि/दि. 10 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के गाडगे बाबा समाधि मंदिर के पास शिवसेना गली में पुलिस कर्मचारी की मोटरसाइकिल को एक आटो का धक्का लग जाने पर पुलिस कर्मचारी ने आटो कर्मचारी को चाटा रसीद कर दिया. इससे मामला इस कदर बिगडा कि भीम नगर निवासी दर्जनों लोग घटनास्थल पर दौड पडे. यहां तनाव की स्थिति निर्माण हो गई. इसकी खबर लगते ही बडी संख्या में पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा और बिगडते हालात पर काबू पाया. यह घटना कल शुक्रवार की रात 9.15 बजे घटी.
मिली जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार की रात पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल से गाडगे नगर परिसर से गुजर रहे थे. शिवसेना गली से जाते समय वहां से गुजर रहे आटो का पुलिस कर्मचारी की मोटरसाइकिल धक्का लगा. यह देखकर पुलिस कर्मचारी ने अपनी मोटरसाइकिल खडी कर आटो चालक को आटो से बाहर निकालकर आटो चालक को चाटा मार दिया. जिससे दोनों के बीच विवाद बढ गया. एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की हुई. इस घटना की खबर मिलते ही आटो चालक के समर्थक भीम नगर वासी दर्जनों की संख्या में घटनास्थल दौडकर आये. आटो चालक भी उसी परिसर में रहता है. जिसके कारण घटनास्थल पर भारी भीड इकट्ठा हो गई. इसकी सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों का विवाद खत्म कराते हुए वहां निर्माण हुए तनाव की स्थिति पर काबु पाया गया. इस मामले में संबंधित पुलिस कर्मचारी और आटो चालक की ओर से किसी भी तरह की शिकायत पुलिस थाने में नहीं दी गई.

Related Articles

Back to top button