महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोल्हापुर में भीषण हादसा, 5 की मौत

कोल्हापुर दि.17- कोल्हापुर हाइवे पर मीरज के पास जीप और ईंट से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर से पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. सभी मृतक राधानगरी के पास सरवडे गांव के रहने वाले थे. दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं. उनकी दशा गंभीर बताई जा रही. बोलेरो से यह सात लोग कोल्हापुर की तरफ जा रहे थे. सामने से आते ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई और हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग का मीरज से यह मार्ग मंगलवार से ही यातायात के लिए खोला गया. आज दूसरे ही दिन भयंकर हादसा हो गया.

Back to top button