अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में भी हो सकता है मणिपुर जैसा

शरद पवार ने जतायी चिंता, एकजूट होकर काम करने की जरुरत बतायी

मुंबई ./दि.29- आने वाले समय के दौरान महाराष्ट्र मेें भी मणिपुर जैसे हालात बन सकते है, ऐसी चिंता जताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार ने सभी से अलगाववादी पार्टी के खिलाफ एकजूट होकर काम करने का आवाहन किया. वासी में राकांपा की ओर से आयोजित सामाजिक एैत्य परिषद को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि, महाराष्ट्र ने देश को दिशा दिखाने वाले कई युग पुरुष दिये है. जिसके चलते महाराष्ट्र अब भी स्थिर है. ऐसे में हम पर देश के हालात को सुधारने की जिम्मेदारी है. जिसके चलते जात, पात, धर्म व भाषा जैसे भेद को परे रखते हुए सभी ने एकसंघ समाज व एकसंघ राष्ट्र की संकल्पना के साथ काम करना चाहिए. अन्यथा महाराष्ट्र में भी मणिपुर जैसे हालात बन सकते है.

* भाजपा ने किया पलटवार
राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा दिये गये इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, शरद पवार द्वारा ऐन चुनावी मुहाने पर दंगे भडकाने वाली भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र की जनता काफी शांत व समझदार है और महाराष्ट्र में कभी भी मणिपुर जैसे हालात नहीं बनेंगे.

Related Articles

Back to top button