अमरावतीमुख्य समाचार

परतवाडा मार्ग पर पेड में अचानक लगी आग

निर्माण विभाग के कर्मचारियों की सतर्कता से टला हादसा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.24– अमरावती-परतवाडा मार्ग पर आष्टी के निकट रास्ते के किनारे स्थित पेड में बीती रात अचानक ही आग लग गयी और देखते ही देखते यह पेड धु-धुकर जलने लगा. जिसकी जानकारी मिलते ही निर्माण विभाग के दो कर्मचारियों ने अपनी साईकिल पर पानी लाते हुए इस आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. इन कर्मचारियों के नाम बबनराव लोखंडे व ज्ञानदेव जवंजाल बताये गये है. जिसकी वजह से यहां पर संभावित हादसा टल गया.

Back to top button