कृषि केंद्र में सेंधमारी करने वाले चोर को दबोचा
स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा दल की कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८- ग्रामीण इलाकों में कृषि केंद्रों को सेंधमारी का निशाना बनाने वाले चोरों को पकडने के लिए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस दल ने कमर कस ली है. आज ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने अंजनगांव के देशमुख कृषि केंद्र को निशाना बनाने वाले शेख इब्राहीम उर्फ इब्बु गधा को हिरासत में लिया है. उसके पास से 21 हतार 380 रुपए का माल जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विगत 7 अक्तूबर को अज्ञात चोरों ने अंजनगांव सुर्जी के रहने वाले वसीम उल्ला खां शफी उल्ला खां के पांचपावली स्थित देशमुख कृषि केंद्र को सेंधमारी का निशाना बनाया था. यहां से चोरों ने नगद समेत अन्य सामग्री चुरा लिया था. जिसके बाद अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था. ग्रामीण इलाकों में कृषि केंद्र सहीत घरों में होने वाली सेंधमारी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन और अप्पर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे ने ग्रामीण अपराध शाखा को दिशा निर्देश दिये. जिसके बाद अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा के उपनिरीक्षक आशिष चौधरी व उनकी टीम ने आज अंजनगांव पुलिस थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी को ढुंढा. यहां पर अंजनगांव के देशमुख कृषि केंद्र को निशाना बनाने वाले शेख इब्राहीम उर्फ इब्बु गधा को हिरासत में लिया है. वह परतवाडा के अंजनगांव सुर्जी बस स्टॉप के पास स्थित झोपडपट्टी में रहने की जानकारी मिली थी. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया गया. आरोपी ने देशमुख कृषि केंद्र व अंजनगांव सुर्जी के एक किराना दुकान में चोरी करने की बात कबुल की. आरोपी के कब्जे से नगद 14 हजार 220 रुपए, किराना सामग्री 7 हजार रुपए सहित कुल 21 हजार 380 रुपयों का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ सेंधमारी और चोरी के गंभीर मामले दर्ज है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षक आशिष चौधरी और अपराध शाखा की टीम ने की.