अमरावती/ दि.1-मेलघाट बाघ प्रकल्प के गूगामल क्षेत्र में एक बाघ जख्मी हो जाने का समाचार है. वन विभाग इस घायल बाघ को खोज रहा है. ताकि उसका उपचार किया जा सके. समाचार लिखे जाने तक विभाग को बाघ नहीं दिखाई दिया था. बताया जाता है कि बुधवार दोपहर कुछ मजदूरों ने एक बाघ को घायल अवस्था में देखा. उन्होंने तुरंत यह जानकारी अधिकारी और कर्मचारियों को दी.
वन विभाग ने फौरन खोज अभियान छेड दिया. पर्वतीय क्षेत्र होने से बाघ की तलाश में दिक्कत आ रही है. अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि बाघ का दूसरे बाघ से संघर्ष हुआ होगा. महीनेभर पहले भी वैराट के जंगल में दो बाघों में भिडंत हो गई थी. जिसमें एक की मृत्यु हो गई. दूसरा घायल अवस्था में मिला था. किंतु बुधवार को दिखाई दिया बाघ के जख्मी होने का कारण अभी अस्पष्ट हैं.
उधर वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु एंड रिसर्च सोसायटी के अध्यक्ष नीलेश कांचनपुरे में आरोप लगाया कि वन विभाग की लापरवाही के कारण यह घटनाएं हो रही है. जिससे बाघों की जान खतरे में पड रही है. जख्मी बाघ की तलाश करने की मांग कंचनपुरे ने की.
2022 में बाघों की मृत्यु
मध्यप्रदेश 34
महाराष्ट्र 27
कनार्टक 15
देश में बाघों की मृत्यु
2020 106
2021 127
2022 115