मुख्य समाचार

जिले में कुल १६४७ गांव कोरोना केवल १४१ गांवों तक ही पहुंच पाया

१५४६ गांवों से अब तक दूर है महामारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – इस समय अमरावती जिले के शहरी इलाकों सहित लगभग सभी तहसील क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ने अपनी पहुंच बना ली है, लेकिन सुखद खबर यह है कि, जिले के १ हजार ५४६ गांव अब तक कोरोना संक्रमण के कहर से बचे हुए है. बता दें कि, अमरावती जिले में कुल १ हजार ६४७ गांव है. जिसमें से अब तक केवल १४१ गांवों तक ही कोरोना संक्रमण अपने पांव पसार पाया है. यह एक लिहाज से जिले के लिए राहतवाली बात है. ज्ञात रहे कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में विगत ३ अप्रैल को सबसे पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में सबसे पहले शिराला गांव में २ मई को पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने की जानकारी सामने आयी थी. अमरावती में ३ अप्रैल को पहला मरीज पाये जाने के बाद से लेकर अब तक समूचे जिले में ३ हजार ४६७ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से विगत बुधवार तक जिले के १४१ गांवों से ७७३ मरीज पाये जाने की जानकारी सामने आयी है. इसमें से ४३८ मरीजों ने इस महामारी को मात दी और अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त किया. वहीं ३०६ मरीजों का ग्रामीण अस्पताल में इलाज जारी है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले २९ लोगों की कोरोना संक्रमित होने के चलते मौत हो चुकी है. जिले में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव बढना शुरू हुआ, वैसे-वैसे जिलाधीश शैलेश नवाल तथा जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमोल येडगे के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं को तेज किया गया और सभी गांवों व ग्रामपंचायत क्षेत्रों में तमाम प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर जनजागृति की गई.

इन प्रयासों को सभी गांवों से जबर्दस्त प्रतिसाद मिला और सभी ग्राम पंचायत प्रशासनों द्वारा कोरोना की बीमारी को अपने-अपने गांवों से दूर रखने के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये गये. यहीं वजह रही कि, जिले के कुल १६४७ गांवों में से १५४६ गांव अब तक कोरोना की बीमारी को अपने गांव से दूर रखने में सफल रहे है. इसके लिए जहां सभी गांवों में नियमित रूप से किटनाशक दवाईयों का छिडकाव किया जा रहा है, वहीं बाहर से आनेवाले लोगो को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा, बल्कि उन्हें गांव के बाहर ही कोरोटाईन के तहत रखा जा रहा है. यहीं वजह है कि, जिले के अधिकांश गांव अब तक इस महामारी के संक्रमण से पूरी तरह बचे हुए है. वहीं सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का उल्लंघन करनेवाले शहरी क्षेत्रों में इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों की बाढ आयी हुई है.

Related Articles

Back to top button