अमरावतीमुख्य समाचार

राजस्व पथक के वाहन को कार से अडाकर रेत लदा ट्रक भगाया

डायल 112 से राजस्व पथक को नहीं मिली कोई मदद

अमरावती /दि.8– अवैध गौण खनिज की ढुलाई करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने हेतु अमरावती तहसील कार्यालय में तीन गश्ती पथक गठित किये है. मंगलवार की रात मोर्शी मार्ग पर एक गश्ती पथक ने डवरगांव के पास खडे ट्रक चालक से पूछताछ की, तो वह गश्ती पथक की आंखों में धूल झोंककर वहां से अपने वाहन सहित भागने लगा. जिसका पीछा करने के दौरान अचानक ही आई एक कार ने गश्ती पथक के वाहन का रास्ता अडाया. इसी बीच मौका पाकर रेत लदा ट्रक कहीं और भाग निकला. जिसके बाद उक्त कार भी तेज रफ्तार के साथ मौके से नदारद हो गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस दौरान राजस्व विभाग के गश्ती दल ने डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस से सहायता मिलने की गुहार लगाई. लेकिन इस गश्ती दल को पुलिस से कोई सहायता समय पर नहीं मिल पायी.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मोर्शी मार्ग पर माहुली जहांगिर गांव के निकट राजस्व विभाग का पथक गश्त लगा रहा था. इसी समय डवरगांव के पास रेत लदा ट्रक खडा दिखाई दिया, तो गश्ती पथक के अधिकारियों ने ट्रक चालक से रॉयल्टी संबंधी दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की. इस समय दस्तावेज ट्रक के कैबिन में रखे होने की बात कहते हुए ट्रक चालक ट्रक के कैबिन में चढ गया और वहां से किसी को फोन पर कॉल करते हुए ट्रक को शुरु कर वाहन सहित भागने लगा. जिसके चलते गश्ती दल ने अपने सरकारी वाहन से उक्त ट्रक का पीछा करना शुरु किया. तभी विपरित दिशा से आ रही एक कार सीधे गश्ती दल के वाहन की ओर तेज रफ्तार से आयी. जिसके चलते गश्ती दल के चालक ने अपने वाहन की रफ्तार घटाई. इसी दौरान उक्त ट्रक काफी आगे निकल गया था. जिसके पीछे पलक झपकते ही उक्त कार भी यूटर्न लेते हुए निकली. इस पूरी घटना से हडबडाए राजस्व पथक ने डायल 112 पर फोन करते हुए मदद मांगी. लेकिन राजस्व पथक को पुलिस से कोई मदद नहीं मिल पायी. वहीं इस मामले को लेकर नायब तहसीलदार टीना चव्हाण ने माहुली जहांगिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button