अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

हनुमान जयंती पर जुटी एक अनूठी पंगत

महाप्रसाद का लाभ लेने उमडी वानर सेना

अकोला/दि.7 – कल समूचे देश में बडे हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती का पर्व मनाया गया. जिसके तहत राज्य के कई छोटे-बडे हनुमान मंदिरों में भाविक श्रद्धालुओं की दर्शन एवं महाप्रसाद के लिए भीड उमडी. वहीं अकोला में एक मंदिर में आयोजित हनुमान जयंती उत्सव महाप्रसाद का लाभ लेने के लिए पूरी वानर सेना ही आई थी और इस अनूठी पंगत के फोटो व वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.
बता दें कि, अकोला जिले की बार्शीटाकली तहसील अंतर्गत कोथली खुर्द गांव स्थित हनुमान मंदिर में कल बडी धूमधाम के साथ हनुमान जयंती का उत्सव मनाया जा रहा था. जहां पर आयोजित महाप्रसाद में अचानक ही वानरों की एक टोली आकर जुट गई. जिन्हें मुंगसाजी महाराज संस्थान की ओर से महाप्रसाद वितरीत किया गया. सबसे खास बात यह रही कि, बंदरों की इस टोली ने बेहद अनुशासित ढंग से पंगत में बैठकर महाप्रसाद का आनंद लिया. साथ ही संस्थान के रामदास महाराज ने इस पंगत में वानर सेना के साथ बैठकर भोजन किया. वहीं वानरराज महाबली हनुमान के जयंती उत्सव में उमडी वानर सेना की इस टोली और उनकी पंगत के फोटो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.

Related Articles

Back to top button