अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंबानगरी में बनेगा नॉनस्टॉप 401 घंटे का अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड

लगातार 18 दिन 544 कलाकारों द्वारा दी जाएगी कला प्रस्तुति

* 4 से 21 जनवरी तक अभियंता भवन में चलेगा कलागुणों का महाकुंभ
* रोजाना 35 कलाकारों द्वारा गीत सहित विविध कला प्रस्तुति दी जाएगी
* स्वराध्या इंटरटेनमेंट व मनीष पाटिल फाउंडेशन का अनोखा आयोजन
अमरावती/दि.3 – स्थानीय स्वराध्या इंटरटेनमेंट के संचालक दिनकर तायडे व स्वामीनी तायडे तथा मनीष पाटिल फाउंडेशन द्वारा अमरावती शहर में पहली बार इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में 4 जनवरी से 21 जनवरी तक लगातार 18 दिन व 18 रात सतत 401 घंटे तक विविध कला प्रस्तुतियां दी जाएगी और अपनी तरह का एक अनूठा बनाया जाएगा.
इस आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वराध्या इंटरटेनमेंट के संचालक दिनकर तायडे व स्वामिनी तायडे तथा संगीत साधना कराओके क्लब के चंद्रकांत पोपट ने बताया कि, लगातार 18 दिनों तक 24 घंटे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु चलने वाले इस आयोजन में अब तक 544 कलाकारोें ने अपना प्रवेश निश्चित किया है और दिन रात चलने वाले इस वर्ल्ड रिकॉर्ड कार्यक्रम में रोजाना 35 कलाकारों द्वारा गीत की प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही इस दौरान नृत्य, वादन, मॉडलिंग, नाटक, शेरो-शायरी, पाककला, जिम्नॉस्टिक व योग जैसी विविध कलाओं की एक के बाद एक लगातार प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी कलाकारों को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा.
आगामी 4 जनवरी को अभियंता भवन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम का उद्घाटन बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा के हाथों होगा. इस समय शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, वर्ल्ड रिकॉर्ड जुरी मेंबर मनीष पाटिल, बालकल्याण अधिकारी नवनाथ घनतोडे, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, धामणगांव फसल मंत्री के निर्माण सभापति रवि भूतडा, संगीता विभाग के एचओडी भोजनराज चौधरी, संगाबा अमरावती विवि अध्यासन केंद्र के दिलीप काले, प्रतिदिन अखबार के संपादक नानक आहूजा, दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, दैनिक हिंदुस्थान के संपादक विलास मराठे, दैनिक प्रेरणापुंज के संपादक अनिल मुनोत, पूर्व पार्षद सपना ठाकुर, प्रशांत महल्ले, मंजूश्री महल्ले, हेमंत नृत्य कला मंदिर के संचालक राजेश बोडे, इंजी. आनंद जवंजाल, राम विघे व सुनील राठी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.

Back to top button