अमरावतीमुख्य समाचार

डामर से भरे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

ब्राम्हणवाडा थडी क्षेत्र की घटना

चांदुर बाजार प्रतिनिधि/ दि .२६ – तहसील के ब्राम्हणवाडा थडी क्षेत्र में डामर ले जा रहे ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर बैठे युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ब्राम्हणवाडा थडी में रहनेवाला 38 वर्षीय युवक शेख अफसर शेख सखावत अपने गांव के दोस्त पुरूषोत्तम आमझरे के साथ मंगलवार की सुबह घुमने के लिए मोटर साइकिल से निकला था. गजानन महाराज मंदिर के पास दोनों मोटर साइकिल को सडक किनारे खडा कर मोटर साइकिल पर बैठकर बाते कर रहे थे. यहां पर ब्राम्हणवाडा माधान मार्ग के मरम्मत का कार्य चल रहा है. यह कार्य भी मोटर साइकिल पर बैठकर देख रहे थे. इस बीच डामर लेकर आ रहा ट्रक नंबर एम.एच.27 ए 3636 के चालक ने ट्रक तेज गति से चलाते हुए सडक किनारे खडे मोटर साइकिल को कुचल दिया. जिसमें मोटर साइकिल पर पीछे बैठे शेख अफसर शेख सखावत ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने ट्रक और चालक को पकडकर ब्राम्हणवाडा पुलिस को सूचना दी. थानेदार दीपक वलवी, दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए चांदुर बाजार ग्रामीण अस्पताल में लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Back to top button