नागपुर/दि.6 – स्थानीय रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर चलती ट्रेन में सवार होने का प्रयास कर रहा युवक ट्रेन से नीचे प्लेटफॉर्म पर गिर गया और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया. उसी समय उसी ट्रेन से अपनी ड्यूटी खत्म कर वापिस लौट रहे आरपीएफ के जवान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस युवक को तत्काल बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.
जानकारी के मुताबिक यशवंतपुर से निजामोद्दीन जाने वाली ट्रेन क्रमांक-12649 मंगलवार की शाम 7.30 बजे के आसपास नागपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-1 पर पहुंचे. जिसमें हिमाचल प्रदेश के भोटा गांव में रहने वाले सुनीलकुमार भी यात्रा कर रहे थे, जो नागपुर स्टेशन पर कुछ खाने-पीने का सामान खरीदने हेतु ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरे. इसी समय ट्रेन छूटने लगी, तो सुनीलकुमार ने चलती ट्रेन में चढने का प्रयास किया. लेकिन संतुलन बिगड जाने की वजह से वे ट्रेन से नीचे गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेेन के बीच फंस गए. यह नजारा देखते ही ड्यूटी ऑफ करने के बाद घर लौट रहे आरपीएफ जवान रविंद्रकुमार ने तुरंत दौड लगाकर सुनीलकुमार को बचा लिया.