अमरावतीमुख्य समाचार

तलवार व कुल्हाडी रखनेवाले युवक को दबोचा

अमरावती/दि.१२ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने चांदूररेलवे के एरंडगांव में सोमवार को ऑपरेशन ऑल आउट चलाया.
इस दौरान एरंडगांव में रहनेवाले आकाश ढोरे नामक युवक के घर में अवैध रूप से रखी हुई तलवार और कुल्हाडी को जब्त किया. इसके बाद आरोपी युवक को चांदूररेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यहां मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम चांदूररेलवे पुलिस थाने में जबरन चोरी के अपराधों में लिप्त रहनेवाले अपराधियों के रिकार्ड चेक करने के लिए पहुंची थीं. इस बीच आकाश ढोरे के घर में जांच करने पर उसके घर में एक तीक्ष्ण हथियार, तलवार व कुल्हाडी पायी गई. जिसका मूल्य २ हजार रुपए आंका गया है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में चांदूर रेलवे के पुलिस निरीक्षक मगन मेहते, पीएसआई विजय गराड, मुपडे, पुलिस कर्मचारी सुनील केवतकर, संतोष तेलंग, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, नीतेश तेलगोटे ने की.

Back to top button