अमरावती/प्रतिनिधि दि. ११ – अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने भंगार दुकान में तलवार रखने वाले युवक के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम गुरुवार को मोर्शी क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि अलिम खां सलीम खां नामक युवक के पास तलवार रखी हुई है. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने अलिम खां सलीम खां के न्यू तवक्कल स्क्रैप भंगार दुकान में पहुंचे. यहां पर पुलिस ने जांच पडताल की तब भंगार के दुकान में एक कोने में एक कैनवास कव्हर में एक लोहे की चमचमाती तेजतरार तलवार मिली. इस तलवार के लाइसेंस के बारे में अलीम खां सलीम खां से पूछताछ करने पर उसके पास लाइसेंस नहीं था और उसने तलवार रखने का कोई पुख्ता कारण भी नहीं बताया. जिसके बाद पुलिस ने 2 हजार रुपए मूल्य की तलवार, एक मोबाइल ऐसा कुल तीन हजार रुपए का माल जब्त किया. वहीं अलम खां सलीम खां के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मोर्शी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन. व अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक विजय गराड व उनकी टीम ने की है.