अमरावतीमुख्य समाचार

तलवार लेकर घूम रहे युवक को दबोचा

व्यंकय्यापुरा में मचा रहा था उत्पात

अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले व्यंकय्यापुरा में हाथ में तलवार लेकर लोगों के बीच दहशत मचाने वाले युवक को डीबी स्क्वाड की टीम ने हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार धामणगांव रेलवे में रहने वाला बादल पुरखे (30) हाल फिलहाल में व्यंकय्यापुरा में रहता है. बादल शुक्रवार की रात में व्यंकय्यापुरा परिसर में हाथ में तलवार लेकर लोगों के बीच दहशत फैला रहा था. इस बारे में फ्रेजरपुरा पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस निरीक्षक पुंडलिक मेश्राम ने डीबी टीम को घटनास्थल पर भेजा. इस दौरान डीबी टीम ने बादल पुरखे को हिरासत में लेकर उसके पास से तलवार जब्त की.

Back to top button