अकोला/प्रतिनिधि दि.७ – यहां के नेहरू पार्क चौक पर बीती रात लगभग १.30 के समय ३५ वर्षीय शाम शंकर घोडे की पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने की घटना सामने आयी. इसके बाद पुलिस की टीम ने डॉग स्कॉड के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल करते हुए हत्यारे आरोपी सुमीत शर्मा को हिरासत में ले लिया है. घटनास्थल पर पुलिस स्टेशन के थानेदार देवराम खंडेराव सहित सभी आला अधिकारी और फॉरेंसिक विभाग की टीम पहुंची.
यहां मिली जानकारी के अनुसार सुमीत शर्मा की दुकान में बार बार चोरियां हो रही थीं. जिससे वह परेशान था. इन चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सुमीत शर्मा स्वयंम दुकान में रात के समय सोया था. इस समय शाम घोडे ने शर्मा की दुकान में चोरी करने की कोशिश की तभी सुमीत शर्मा जाग गया और सुमीत ने शाम को पकड़ लिया. इस बीच दोनों में हाथापाई हुई. इसी हाथापाई में सुमीत ने शाम शंकर बोर की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. अकोला पुलिस को इस हत्या की वारदात को सुलझाना चुनौतियों के समान था. कोई भी ठोस सबूत नहीं होने पर भी अकोला पुलिस ने चतुराई से काम करते हुए तफ्तीश शुरू की डॉग स्कॉड को बुलाया गया. डॉग के निशानदेही पर घटना से 500 मीटर की दूरी पर चादर की दुकान तक बार-बार जाने की वजह से वहां मौजूद व्यक्ति पर पुलिस को संदेह हुआ जिसे कब्जे में लेने के बाद उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसके बाद उसने हत्या की कबूली की. आरोपी का नाम सुमित राजेश शर्मा बताया गया है और वह शाहबाद जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवाी है. उसने बताया कि उसकी दुकान में बार-बार चोरी की वारदातें सामने आ रही थी और कल रात भी वह जब सो रहा था तो उससे दुकान से चादर खींचने की आवाज सुनाई देने पर उस की आंख खुली तो उसने श्याम को पकड़ने की कोशिश की जिसमें दोनों की हाथापाई हुई. इसी हाथापाई के दौरान उसने श्याम के सीने पर बैठकर पत्थर से उसके चेहरे को कुचल दिया. जिससे श्याम की मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे हत्या के मामले का खुलासा अकोला शहर के एसडीपीओ सचिन कदम और उनकी टीम ने किया.