अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रूप से शराब ले जा रहे युवक को पकडा

ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/दि.१०– ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी कर रहे युवक को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण एलसीबी की टीम सोमवार की शाम आसेगांव पुर्णा थाना परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान एलसीबी दल को गुप्त सूचना मिली कि यहां से अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एलसीबी की टीम ने वडगांव खुर्द में नाकाबंदी करते हुए असदपुर में रहनेवाले सुरेंद्र पोटे को हिरासत में लिया. उसके पास से देशी शराब की १८० मिली के १२ बॉक्स व ९० मिली की ५० बोतलें कुल ४८ हजार ८० रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबााजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में एलसीबी के तपन कोल्हे के आदेश पर एपीआई गोपाल उपाध्याय, पुलिस कर्मी सुनील महात्मे, प्रमोद खर्चे, सैय्यद अजमत, योगेश सांबरे, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे, चालक मानकर ने की.

Related Articles

Back to top button