शिर्डी-दि. 11 शिर्डी में साई बाबा के दर्शन हेतु आ रहे भक्तों के लिए महत्वपूर्ण खबर हैं. यहां साईबाबा संस्थान ने आधारकार्ड अनिवार्य कर दिया है. जिससे खलबली मची हैं. दर्शन पास और आरती पास सुविधाओं में प्रशासन ने परिवर्तन किया है. भक्तों के साथ कोई फ्रॉड न होने पाए, इसलिए उपाय योजना शुरू की गई है.
क्या हुआ है बदल
मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. शिवशंकर ने बताया कि पहले के दर्शन तथा आरती पास में बदल किया गया है. अब पास के लिए साई भक्त का मोबाइल तथा आधार कार्ड नंबर बंधनकारक किया गया है. जरूरत पडी तो इसमें बदलाव किया जा सकता है. शिवशंकर ने कहा कि साई भक्तों के साथ मंदिर परिसर के एजेंट धोखा धडी न कर सके. इसके लिए साई संस्थान की ऑनलाईन वेबसाईट पर बुकिंग करने का आवाहन उन्होंने किया. उल्लेखनीय है कि देश- विदेश से लाखों भक्त साई के दर्शन हेतु आते हैं.
उधर तुलजाभवानी देवी के मंदिर विकास प्रारूप से विवाद बढा है. दर्शन मंडप की जगह को लेकर विवाद हैं. पुजारी, व्यापारियों ने घाटशील में दर्शन मंडप बनाने का विरोध किया. आज उन्होंने तुलजापुर बंद का आयोजन किया.