अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 को ‘आगाज’ मार्गदर्शन कार्यशाला

‘फिजिक्सवाला’ व ‘विद्यापीठ पाठशाला’ का आयोजन

* अलख पाण्डेय की विशेष टीम आएगी मार्गदर्शन करने
* कक्षा 7 वीं से 12 वीं के बच्चों का नीट व जेईई हेतु किया जाएगा मार्गदर्शन
* पोटे कॉलेज के विवेकानंद हॉल में आयोजन, सभी के लिए नि:शुल्क प्रवेश
अमरावती/दि.3- जेईई व नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करने हेतु ‘फिजिक्सवाला’ के नाम से मशहूर नोएडा (दिल्ली) के अलख पाण्डेय द्वारा गत वर्ष अमरावती में भी अपनी ऑफलाइन शाखा खोली गई, जिसके तहत स्थानीय गाडगे नगर परिसर स्थित क्रिएटीव हाईट्स में फिजिक्सवाला विद्यापीठ पाठशाला का ऑफलाइन सेंटर शुरु किया गया है. जिसे विगत एक वर्ष के दौरान अमरावती शहर सहित जिले के विद्यार्थियों व अभिभावकों से भरपूर प्रतिसाद भी मिला है. इससे उत्साहित होकर अब फिजिक्सवाला व विद्यापीठ पाठशाला द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु नीट, जेईई व फाउंडेशन कोर्स के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए सीबीएससी बोर्ड व स्टेट बोर्ड की कक्षा 7 वीं से कक्षा 12 वीं तक पढने वाले विद्यार्थियों हेतु एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ‘आगाज’ नामक यह मार्गदर्शन कार्यक्रम आगामी रविवार 5 जनवरी को पीआर पोटे कॉलेज ऑफ इंजिनीयरिंग के स्वामी विवेकानंद हॉल में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. दैनिक अमरावती मंडल के प्रबंध संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में मार्गदर्शन करने हेतु फिजिक्सवाला के रुप में विख्यात अलख पाण्डेय की विशेष टीम में शामिल विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे. जिनके द्वारा किये जाने वाले मार्गदर्शन का अमरावती के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को निश्चित तौर पर लाभ होगा.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए फिजिक्सवाला व विद्यापीठ पाठशाला के ऋषभकुमार सिंह सहित गाडगे नगर परिसर स्थित क्रिएटीव हाईट्स में शुरु किये गये अमरावती के ऑफलाइन सेंटर के संचालक शिव खंडेलवाल, पिंकी खंडेलवाल, आशीष सिसोदिया, अंकुश ठाकरे ने बताया कि, ‘आगाज’ नामक इस कार्यक्रम में जेईई व नीट की प्रवेश परीक्षा तथा इसे लेकर की जाने वाली तैयारी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. जिसका कक्षा 7 वीं से कक्षा 12 वीं तक पढने वाले सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित रहकर लाभ ले सकते है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि, फिजिक्सवाला विद्यापीठ पाठशाला बेहद अत्यल्प शुल्क में बेहतरीन गुणवत्तावाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है. जिसके चलते फिजिक्सवाला की क्लासेस सभी वर्ग के अभिभावकों की पहुंच में होती है. फिजिक्सवाला के अमरावती स्थित ऑफलाइन सेंटर में आईआईटी व एनआईटी के राष्ट्रीयस्तर पर सर्वोत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा पढाया जा रहा है. जिसके चलते अब अमरावती के बच्चों को जेईई व नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु अमरावती से बाहर नहीं जाना पडता, बल्कि वे अमरावती में ही अपने घर पर अपने माता-पिता की आंखों के सामने रहते हुए इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है. जिससे अभिभावकों का भी दूसरे शहर में बच्चों के भोजन व निवास सहित आने-जाने पर होने वाला खर्च बच रहा है और उनके बच्चे देश के नामांकित अभियांत्रिकी व मेडिकल संस्थाओं में प्रवेश लेने हेतु उनकी ही आंखों के सामने रहकर तैयार हो रहे है. इसे ध्यान में रखते हुए आगामी 5 जनवरी को पोटे इंजिनीयरिंग कॉलेज परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहे ‘आगाज’ सेमिनार में कक्षा 7 वीं से 12 वीं तक पढने वाले सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने जरुर हिस्सा लेना चाहिए.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए फिजिक्सवाला व विद्यापीठ पाठशाला की टीम ने अमरावती शहर सहित जिले में रहने वाले कक्षा 7 वीं से कक्षा 12 वीं में प्रवेशित सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से इस नि:शुल्क मार्गदर्शन कार्यक्रम में अवश्य हिस्सा लेने का आवाहन किया है.

Back to top button