अमरावतीमुख्य समाचार

फिरोज पर गोलियां चलाने वाले आबिद खां और राजा गिरफ्तार

  • दोनों को कल रात चांदूर रेलवे से किया गिरफ्तार

  • दोनों को 8 दिन की पुलिस रिमांड

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – शहर के पश्चिमी क्षेत्र में परसो रात पुरानी दुश्मनी के चलते फिरोज खान हाफीज खान नामक 30 वर्षीय युवक पर पांच राउंड फायर किया गया था. इस गोलिबारी की सनसनीखेज घटना में कल रात गाडगे नगर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार किये गए आरोपियों में आबिद अख्तर इकबाल हुसैन और राजा उर्फ मोहसीन खान (जमजम नगर निवासी) का समावेश है. दोनों को कल रात पुलिस ने चांदूर रेलवे से हिरासत में लिया है. आज पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कस्टडी के लिए न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने दोनों का 15 दिन का पीसीआर न्यायालय से मांगा, लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों का कहना था कि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए बल्कि उन्होंने सरेंडर किया है. वे जांच में पुलिस को पूरी तरह सहयोग कर रहे है, इस कारण 15 दिन का  पीसीआर जरुरी नहीं है. दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश श्रीमती बनसोड ने आरोपियों को 27 फरवरी तक यानी 8 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. कोर्ट में आरोपियों का पक्ष एड.शोएब खान, एड.शबीर हुसैन और एड.जावेद आलम ने रखा. वहीं हमले के मुख्य आरोपी इमरान अशरफी समेत अन्य दो आरोपी फरार है. जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है.
परसो बुधवार रात 11 बजे के समय फिरोज खान यह उसके मित्र सुलतान के साथ जमील कॉलोनी परिसर में बेस्ट अस्पताल के पास खडा था. उसी समय इमरान अशरफी के कहने पर आरोपी इमरान लंबा, कासिब पडपा, आबिद खां इन तीनों ने देसी कट्ट से फिरोज खान पर गोलियां चलाई. यहां तक की राजा खान ने उसपर चाकू से हमला किया था. इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए फिरोज खान को इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है. उसका अभी तक पुलिस ने बयान दर्ज नहीं किया. इसी बीच कल इस मामले में पुलिस ने आबिद खां और राजा खान को गिरफ्तार किया. आज दोनों को पीसआर के लिए न्यायालय में पेश किया था. न्यायालय में आरोपियों की ओर से एड. शोएब खान, एड.शब्बीर हुसैन और एड.जावेद आलम ने दलीलें दी.

Related Articles

Back to top button