अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यार्थियों की मांगों को लेकर अभाविप ने किया आंदोलन

विद्यापीठ परिसर में जमकर की नारेबाजी, कुलगुरू को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – विद्यार्थियों से संबंधित कई प्रलंबित मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार ७ सितंबर को अपरान्ह १२ बजे संगाबा अमरावती विद्यापीठ कैम्पस के समक्ष छात्र गर्जना, धडक मोर्चे का आयोजन किया गया था. साथ ही विद्यार्थी हितों की अनदेखी किये जाने के चलते विद्यापीठ प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट कर जमकर नारेबाजी की.
पश्चात कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने खुद इस आंदोलन स्थल पर पहुंचकर छात्रों से उनका निवेदन स्वीकारा और विद्यार्थियों की मांगोें को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. अभाविप के विदर्भ प्रदेश मंत्री रवि दांडगे के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में महानगर मंत्री सौरभ लांडगे, जिला संयोजक चेतन खडसे (अमरावती), अक्षय अस्वार (यवतमाल), विष्णु काले (खामगांव), यशवंत काले (वाशिम), नंदेश्वर चोपडे (बुलडाणा), धीरज शिंदे (पुसद), तथा अकोला महानगर मंत्री अभिषेक देवर सहित अभाविप के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button