अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

अभाविप ने निकाली विवेकानंद जयंती पर शानदार रैली

अमरावती 12- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद जयंती अर्थात युवा दिन उपलक्ष्य खेलो भारत स्पर्धा महोत्सव के साथ आज दोपहर हव्याप्रमं से भव्य शोभायात्रा निकाली. जिसमें युवक-युवतियां बडी संख्या में एवं उत्साह से सहभागी हुए. ओलम्पिक खेलों के पदक विजेताओं के फलक और तिरंगे ध्वज के साथ निकली रैली ने शहरवासियों को आकृष्ट किया.

Back to top button