अकोला/दि.२८ – अकोला पंचायत समिति शिक्षा विभाग में कार्यरत रहनेवाले लिपिक को दो हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए मंगलवार की शाम एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया है. आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता शिक्षक के रूप में कार्यरत है, उनका बकाया वेतन निकालने के लिए लगनेवाले प्रमाणपत्र देने के लिए अकोला पंचायत समिति में कार्यरत रहनेवाले लिपिक संतोष ताले ने दो हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. लेकिन शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने से मना किया और एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी. एसीबी टीम ने जांच पडताल की. जिसमें लिपिक द्वारा रिश्वत मांगने की बात सामने आयी. इसके बाद मंगलवार को शिकायतकर्ता से लिपिक को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने दबोचा.
आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया है. रिश्वतखोर लिपिक को बुधवार को न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अकोला एसीबी टीम ने की.