अमरावतीमुख्य समाचार

डेपो पर हादसा, बस से कुचला वृद्ध

पहचान बाकी, भरी दोपहर ऐन गेट पर घटना

अमरावती/दि.25- एसटी बस के अमरावती डेपो के जैन छात्रालय की ओर के प्रवेशव्दार पर आज दोपहर 1 बजे के लगभग चांदूर बाजार-अमरावती-चांदूर बाजार बस से कुचलकर लगभग 65 वर्ष आयु के शख्स की दर्दनाक मृत्यु हो गई. घटना से कुछ देर के लिए डेपो पर खलबली मची. तुरंत यातायात और पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति संभाली ली. पंचनामा कर वृद्ध का शव परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. कोतवाली के थानेदार के साथ डेपो के विभागीय नियंत्रक व अन्य अधिकारी पहुंचे थे. समाचार लिखे जाने तक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी थी.
जानकारी के अनुसार चांदूर बाजार-अमरावती बस एमएच-40/एन-8250 के पहिए की चपेट में वृद्ध आ गया. जैसे ही ध्यान गया, ड्राइवर ने बस रोक दी. तब तक वृद्ध कुचला जा चुका था. उसकी ऑनस्पॉट जान चली गई. जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया, इतना भयानक मंजर था. बताया गया कि यह एसटी बस बगैर वाहक नॉनस्टॉप चलनेवाली सेवा की है. बिल्कुल व्दार पर हादसा होने से दूसरे एक्झिट वाले गेट से अन्य बसों का आना और जाना शुरु रखा गया.

 

Back to top button