देवली औद्योगिक वसाहत में दुर्घटना
यंत्र में दबकर एक की मौत, एक कामगार घायल

* मृतक के परिजनों में तीव्र रोष
वर्धा दि. 25 – बायोमास से विद्युत निर्मिति करने वाले देवली औद्योगिक वसाहत के महाराष्ट्र विद्युत प्रा. लि. कारखाने में चेन कवर मशीन में दबकर फीटर दिनेश मोकडे की मृत्यु हो गई तथा विक्रम तेलरांधे नामक कामगार गंभीर रुप से घायल हो गया. उस पर उपचार जारी है.
ऑपरेशन व्यवस्थापक की गलती से यह दुर्घटना होने का आरोप हो रहा है. दोनों कामगार चेनम मशीन में पीन निकालने का काम कर रहे थे. उसी समय व्यवस्थापक व्दारा मशीन शुरु किए जाने से दोनों कामगार उसमें दब गए. कामगार दिनेश मशीन की चपेट में आने से उसका कमर से पूरा भाग चकनाचूर हो गया. सावंगी अस्पताल में उपचार शुरु रहते उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से कामगारों में तीव्र रोष व्याप्त है. यहां किसी भी तरह के सुरक्षा साहित्य की आपूर्ति न किए जाने का आरोप करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.