मुख्य समाचारयवतमाल

घुग्गुस में हादसा, मारेगांव के चार लोगों की मृत्यु

शुक्रवार दोपहर 2 बजे कार टकराई डिवायडर से

* मृतकों में दो सगे भाई
यवतमाल/दि.23- चंद्रपुर जिले के राजुरा से मारेगांव लौट रहे एक परिवार के साथ घुग्गुस में आज दोपहर 2 बजे के दौरान भयंकर हादसा हो गया. दुर्घटना में बोलेरो वाहन डिवायडर से टकराने के बाद ट्रक से जा भिडा. जिससे रफीक नबी वस्ताद शेख, उनकी पत्नी संजीदा रफीक शेख, यूसुफ नबी वस्ताद शेख और उनकी पत्नी मुमताज की मौके पर ही जान चली गई. यह लोग राजुरा से लौट रहे थे. हादसे में उनकी बोलेरो एमएच-29/बीसी-6321 चकनाचूर हो गई. वाहन ट्रक में फंस गया था जिसे गैस कटर से काटकर शव बाहर निकालने पडे.
बताया गया कि सुबह से रुकरुकर बारिश हो रही थी. शेख परिवार अपने वाहन से लौट रहा था तभी वाहन अनियंत्रित हो गया और डिवायडर से व ट्रक से टकारा गया. बडे भाई रफीक शेख को एक बेटा और एक बेटी है. जबिक छोटे युसूफ शेख को दो बेटियां है. मारेगांव में हादसे की खबर पहुुंचते ही लोग सदमे में आ गए. हर कोई शोक व्यक्त कर रहा था. यह लोग राजुरा में किसी रिश्तेदार के यहां सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे.

Back to top button