मुख्य समाचारविदर्भ

दो कंटेनर व मोटरसाइकिल में हादसा

तीन लोगों की मौत

बुलढाणा/दि.१- मेहकर तहसील के नागापुर मार्ग के मेहकर-मालेगांव मार्ग पर दो कंटेनर व एक मोटरसाइकिल के बीच जर्बदस्त हादसा हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक अकोला जिले के पातुर रहनेवाले बताए गए है. मृतकों में एक १० वर्षीय बालक का समावेश है. यह हादसा १ नंवबर की दोपहर ३ बजे के करीब सामने आया. मिली जानकारी के अनुसार पातुर निवासी ७० वर्षीय अब्दुल जब्बार अब्दुल रज्जाक, ५८ वर्षीय जमीला खातुन अब्दुल जब्बार व १० वर्षीय मो. असीम मो. साजीद आज मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२८ जी-८४३५ से सायखेडा जा रहे थे. इस बीच डोणगांव के पास दो कंटेनर के अचानक सामने आ जाने उनकी मोटरसाइकिल कंटेनर के बीच आ गई. जिसमें तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटनास्थल से तीनों के शव पुलिस ने मेहकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया. इसके बाद मार्ग की यातायाता को सुचारू करने का प्रयास किया गया.

Back to top button