महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

धान कटाई हेतु जा रहे मजदूरों का अपघात

वाहन उलटने से 18 जख्मी, 3 गंभीर

भंडारा/दि. 14- मोहाडी तहसील के मुंढरी बुज गांव में आज सुबह 10.30 बजे टाटा सुमो वाहन दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में उलट गया. जिससे 18 मजदूर जख्मी हो गए. जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं. उनमें भी दो महिलाओं की हालत गंभीर होने से जिला सामान्य अस्पताल भंडारा में भर्ती किया गया है. बताते हैं कि यह मजदूर धान कटाई के लिए जा रहे थे उस समय हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही लोग बचाव के लिए दौड पडे. घायलों को बाहर निकाला. काफी देर तक यातायात जाम हो गया था. कर्डी के थानेदार गायकवाड आगे जांच कर रहे हैं. यह भी प्रश्न उपस्थित हुआ कि वाहन में क्षमता से अधिक लोग किसकी इजाजत से ठूंसे गए.

Back to top button