अकोलामुख्य समाचार

अकोला-अकोट मार्ग पर हादसा, 2 घायल

आरटीओ अधिकारियों ने घायलों को कराया अस्पताल में भरती

अकोला/प्रतिनिधि दि.24 – यहां से पास ही स्थित अकोट मार्ग पर दुपहिया से जा रहे दो लोग एक हादसे का शिकार हो गये. ये दोनों ही घायल सडक किनारे तडप रहे थे. तभी यहां से अकोट की ओर जा रहे आरटीओ अधिकारियों व कर्मचारियों की जीप पहुंची. सडक किनारे दोनों घायलों को देखकर आरटीओ अधिकारियों ने अपना वाहन रोका तथा दोनों घायलों को अपनी गाडी में बिठाकर उन्हें अकोट फैल पुलिस स्टेशन पहुंचाया. जहां से अकोट फैल पुलिस स्टेशन ने इन दोनों घायलों को तुरंत ही अकोला जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी है और दोनों घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Back to top button