अमरावतीमुख्य समाचार

कोंडेश्वर मार्ग पर हादसा, एक की मौत

अमरावती/दि.२१- बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कोंडेश्वर मार्ग पर संकटमोचन हनुमान मंदिर से सटे रहनेवालीे गहरी नाली में दुपहिया गिरने से पिता की मौत हो गई. वहीं बेटा गंभीर जख्मी हो गया. यह दुर्घटना कल शनिवार को दोपहर ३ बजे के दौरान घटित हुई. बडनेरा निवासी राजू इखार मृतक का नाम है. वहीं उनका बेटा तुषार इखार यह दुपहिया चला रहा था. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इखार पिता-पुत्र बडनेरा से अंजनगांव बारी जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में यह दुर्घटना हुई.

Back to top button