* रूग्ण सेवक दौडे, दो की बचाई जान
वाशिम/ दि. 28- मुंबई से नागपुर की तरफ तेजी से जा रही कार समृध्दि हाईवें पर कारंजा से आगे करीब 10 किमी के फासले पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला और बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार से उछलकर बालिका 100 फीट से अधिक दूरी पर जा गिरी. आज तडके अंधेरें में उसे तलाशने के लिए दो घंटे का समय लगा. देर रात दो बजे के करीब हुए अपघात की खबर लगते ही कारंजा लाड का गुरूदेव मंदिर रूग्णवाहिका सेवा पथक मौके पर ओर लपका. जिसके कारण कुमारी आरोही जोशी(14) और एड. अजय जोशी (52) को तत्काल उपचार के लिए अकोला लाया गया तथापि दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
विस्तृत विवरण के अनुसार नागपुर का जोशी परिवार कार से मुंबई से लौट रहा था. प्राथमिक सूचना में बताया गया कि चालक को झपकी आ जाने से यह दुर्घटना हुई. हादसा बडा भीषण रहा. घटना की सूचना मिलते ही समृध्दि महामार्ग लोकेशन 108 श्रीगुरूदेव सेवा की रूग्णवाहिका लेकर रूग्णसेवक विशाल डांबरे, मातोश्री रूग्णवाहिका लेकर रूग्णसेवक विधाता चव्हाण और समृध्दि रूग्णवाहिका के अजय घोडेस्वार ग्राम पंचायत विलेगांव रूग्णवाहिका रूग्णसेवक अमोल गोडवे, नवनिर्माण रूग्णवाहिका विनोद खोंड, गुरूमंदिर रूग्णवाहिका रमेश देशमुख ने दौड लगाई. हादसे के शिकार लोगों की मदद की तत्परता की. अकोला वैद्यकीय महाविद्यालय में दोनों आरोही और अजय को भर्ती किया गया है.