मुख्य समाचारविदर्भ

ड्रग्ज मामले में गोंदिया से आरोपी को पकडा

आरपीएफ को ट्रेन में मिला था ब्राउन शुगर

नागपुर/प्रतिनिधि दि.12 – ड्रग्ज मामले में रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को गोंदिया से एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उसने अपना अपराध भी कबुल कर लिया है. आरोपी का नाम अरशद उर्फ अड्डू शब्बीर तिगाला (21, रामनगर बाजार चौक, गोंदिया) बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गत 1 जून को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने महाराष्ट्र एक्सप्रेस से लावारिश बैग जब्त की थी. बैग की पडताल करने के बाद उसमें 21.49 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. यह ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त किया था. इस समय आरोपी का कोई भी पता नहीं लग पाया था. आरपीएफ की टीम ने जब्त ब्राउन शुगर रेलवे पुलिस को सौंप दिया. इस आधार पर रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया. इसके बाद मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश भलावी को सौंपी. पुलिस उपनिरीक्षक भलावी ने मामले से जुडी प्राथमिक जानकारी, सीसीटीवी फूटेज और अन्य तकनीकी जानकारी प्राप्त कर जांच शुरु की. इसके बाद 10 जून को भलावी व अपराध शाखा के अधिकारी गोंदिया पहुंचे. यहां पर आरोपी की जानकारी लेने के बाद उसे पकडने की योजना बनाई. इस समय आरोपी भी बाइक से भागने की फिराक में था तभी जीआरपी की टीम ने उसका पीछा कर उसको पकड लिया. आरोपी अरशद तिगाला को नागपुर स्टेशन के जीआरपी थाने में लाया गया. पूछताछ करने के बाद उसने अपना अपराध कबुल किया. रेलवे पुलिस अधिक्षक एम.राजकुमार, पुलिस निरीक्षक सतीश जगदाले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई उपनिरीक्षक ओमप्रकाश भलावी, सहायक उपनिरीक्षक चहांदे, हवालदार संजय पटले, नायक मिश्रा, सचिन, मोगरे, हवसे, नरुले ने की.

Related Articles

Back to top button