सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कोविड वार्ड से भागे आरोपी को पकडा
क्राईम ब्रांच पुलिस टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.१०-अमरावती के सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के कोविड वार्ड से भागे कैदी आरोपी शेख सलमान शेख अहमद कुरैशी को अमरावती क्राईम ब्रांच की टीम ने आज घाटंजी से हिरासत में लिया.
बता दें कि आरोपी को यवतमाल शहर में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनायी गई थीं और उसे अमरावती जेल में लाया गया था. जेल में उसे कोरोना का संक्रमण होने से २० जनवरी को सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था. यहां से आरोपी २८ जनवरी की सुबह वह अस्पताल से भाग गया था. इस मामले में गाडगेनगर पुलिस में धारा २२४ के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच क्राईम ब्रांच की ओर से की जा रही थीं. इस बीच क्राईम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी घाटंजी में छूपा हुआ है. इस आधार पर पुलिस ने यवतमाल के घाटंजी में जाकर आरोपी शेख सलमान शेख अहमद कुरेशी को हिरासत में लिया. आरोपी ने बताया कि वह कोविड वार्ड की बाथरूम के खिडकी से पाईप के जरिए नीचे उतरा और वहां से भाग निकला. इसके बाद बडनेरा, भुसावल, नागपुर व फिर घाटंजी में पहुंचा.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवते, पुलिस कर्मचारी राजूआप्पा बाहेनकर, गजानन ढेवले, दिनेश नांदे, निवृत्ती काकड, चालक प्रशांत नेवारे ने की.