मुख्य समाचारवाशिम

10 लाख रुपए के नकली नोट मामले के आरोपियों को मिली जमानत

वाशिम/प्रतिनिधि दि.26 – वाशिम जिले के मालेगांव निवासी सुभाष खंडू ससाने के पास से केशव आयाजी सरोदे (मालेगांव) ने 6 महिने पहले 2 लाख रुपए उधार लिये थे. यह रकम देने के लिए केशव सरोदे टालमटोल कर रहा था, ऐसा शिकायतकर्ता का कहना था. 14 फरवरी 2019 को पातुर पुलिस थाना क्षेत्र के कापसी में होटल बजरंग में पैसे वापस करने के संदर्भ में बैठक हुई. इस समय आरोपी केशव सरोदे ने कॉन्ट्रैक्टर विनोद साठे की मदत लेकर सुभाष ससाने को 2 लाख के नकली नोटो का बंडल दिया. इसमें मनोरंजन बैंक लिखे हुए नकली नोट थे. नोटों के उपर और निचे दो सही नोट लगाए हुए थे. इस मामले में पातुर पुलिस ने कापसी परिसर में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख रुपए कीमत की नकली नोट जब्त की. इस शिकायत पर पातुर पुलिस ने केशर सरोदे व कॉन्ट्रैक्टर विनोद साठे के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. जिला न्यायालय में कॉन्ट्रैक्टर विनोद साठे वे केशर सरोदे की ओर से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. उसपर दोनों दलों की ओर से दलीले दी गई. न्यायालय ने कुछ शर्तों पर दोनों आरोपियों की जमानत मंजूर की है. आरोपी की ओर से एड.नरेंद्र बेलसरे, एड.मंगेश वाकोडे, एड.हेमंत सपाटे ने काम संभाला, सरकार की ओ से एड.रेलकर ने पक्ष रखा.

Related Articles

Back to top button