केम प्रकल्प धांदली के आरोपी ने किया आत्मसर्मपण
न्यायालय ने १४ फरवरी तक भेजा पुलिस रिमांड में
अमरावती/दि.१२ – केम प्रकल्प में हुई गड़बडी मामले में शामिल आरोपी तत्कालीन प्रकल्प उपसंचालक अजय कुलकर्णी (60 निवासी पुणे) ने ११ फरवरी को क्राईम ब्रांच पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपर्ण किया. पुलिस ने अजय कुलकर्णी को हिरासत में लेकर जांच आरंभ की है. वहीं आज शुक्रवार को अजय कुलकर्णी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने आरोपी को १४ फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
यहां बता दें कि केम प्रकल्प गडबडी में मामले में पहले पुलिस ने तत्कालीन प्रकल्प संचालक गणेश चौधरी को हिरासत में लिया था. इसके बाद से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का सिलसिला आरंभ किया. इसी दरम्यिान प्रकल्प उपसंचालक अजय कुलकर्णी ने जिला न्यायालय में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए आवेदन किया था. जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. वहीं इसके बाद मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ में आवेदन किया गया. लेकिन वहां पर भी उसका आवेदन खारिज किया गया. जिसके बाद अजय कुलकर्णी ने स्वयंम को पुलिस के पास जाकर आत्मसर्मपण कर दिया.
मामले की जानकारी ऐसी है कि मुंबई के कोकण विभाग में उपायुक्त पद पर कार्यरत रहनेवाले गणेश चौधरी ने केम प्रकल्प संचालक पद पर रहने समय ६ करोड १२ लाख ३९ हजार ९३५ रुपयों की गडबडी करते हुए सरकार को गुमराह करने का आरोप किया गया था. इस संबंध की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने उनके खिलाफ धारा ४०९ व ४२० के तहत कार्रवाई कर अपराध दर्ज किया था. इस मामले में अब तक पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है.