अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – शहर में बढ रही चेन स्नैचिंग व लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए अमरावती की अपराध शाखा पुलिस की टीम तत्परता से काम पर जुट गई है. शुक्रवार को अपराध शाखा की टीम ने अकोला से चेन स्नैचिंग के आरोपियों को अमरावती लाया. जिसमें से एक आरोपी कोरोना पॉजिटीव पाया गया. इसके चलते अपराध शाखा की टीम को होम आइसोलेट होना पड रहा है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार शहर में बढ रहे चेन स्नैचिंग व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकडने के लिए अपराध शाखा की टीम ने जांच अभियान जारी कर दिया है. अपराध शाखा टीम को जानकारी मिली थी कि अकोला में चेन स्नैचिंग के आरोपी पकडे गए है. जिसके बाद अमरावती की टीम चेन स्नैचिंग के आरोपी को अमरावती में लाने के लिए पहुंची इस टीम में एक अधिकारी व तीन कर्मचारियों का समावेश था. अकोला पहुंचने पर अपराध शाखा की टीम ने अंकुश पाटील नाम के आरोपी को हिरासत में लिया और उस आरोपी को लेकर अपराध शाखा की टीम अमरावीत पहूंची. यहां पर आने के बाद आरोपी की कोरोना जांच की गई. जिसमें आरोपी कोरोना पॉजिटीव पाया गया. आरोपी कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद अपराध शाखा की टीम को आइसोलेट किया जाएगा.